GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए आवेदन 24 अगस्त से शुरू, इन डेट्स में होगा एग्जाम, ऐसे करें अप्लाई
लखनऊ, अमृत विचारः ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रॉशर रिलीज हो गया है। इस साल जो कैंडिडेट्स गेट की परीक्षा देना चाह रहे हैं, वे एग्जाम की सारी डिटेल्स ऑफिशल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in. पर जाकर ले सकतें हैं। अपने ऑफिशियल साइट पर पूरी डिटेल्स शेयर कर दी हैं।
याद रखें ये तारीखें
शेड्यूल के मुताबिक गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन 24 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएंगे। इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। एप्लीकेशन लिंक 24 अगस्त को खुलेगा और 26 सितंबर 2024 आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
कब होगा एग्जाम
आईआईटी रुड़की, गेट परीक्षा 2025 की परीक्षा फरवरी महीने में करेगी। इसके लिए 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 की तारीख तय हुई है। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद ऑफिशयल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम रिजल्ट 19 मार्च 2025 के दिन रिलीज कर दिया जाएगा।
दो सेशन में होगा एग्जाम
गेट परीक्षा 2025 का ऑनलाइन एग्जाम है। जिसका ड्यूरेशन होती है 3 घंटे। परीक्षा एक दिन में ही दो शिफ्ट के साथ आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक रहेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 तक रहेगी।
एप्लीकेशन फीस
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और विदेशी कैंडिडेट्स को 1800 रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए 900 रुपये शुल्क है।
ऐसे भरें फॉर्म
-गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए बसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाए
-होमपेज पर आपको गेट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद फॉर्म ओपन होकर आएगा।
-अपनी सारी डिटेल्स भर दें साथ ही डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें।
-इसके बाद फॉर्म फीस जमा कर दें और फॉर्म ठीक से चेक करके सबमिट कर दें।
-परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल साइट चेक करते रहें।
यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने बनाया नया रिकॉर्ड, अखिलेश, मुलायम और मायावती का भी टोड़ा रिकॉर्ड