गोंडा: निजी बस की टक्कर से डिवाइडर पर चढ़ी स्कूली बस, ड्राइवर को बेहोश देख छात्र ने लगाई ब्रेक 

हादसे में 6 बच्चे घायल ,एक की हालत गंभीर 

गोंडा: निजी बस की टक्कर से डिवाइडर पर चढ़ी स्कूली बस, ड्राइवर को बेहोश देख छात्र ने लगाई ब्रेक 

गोंडा, अमृत विचार। शुक्रवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एम्स इंटरनेशनल स्कूल की बस गोंडा लखनऊ हाइवे पर बालपुर बाजार के समीप एक निजी बस ने टकरा गयी। जिससे स्कूल बस का चालक बस से नीचे गिरकर बेहोश हो गया और बस सड़क किनारे डिवाइडर पर चढ़ गयी। वह तो गनीमत रही कि चालक के बगल बैठे एक छात्र ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस की ब्रेक लगा दी जिससे बस डिवाइडर पर ही रुक गयी और पलटने से बच गयी। 

इस हादसे में 6 बच्चों को चोटें आई हैं। डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने घायल बच्चों और बस के चालक को स्थानीय कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच बच्चों को छुट्टी दे दी गयी जबकि एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित एम्स इंटरनेशनल स्कूल की बस शुक्रवार की सुबह बच्चों को लेने बालपुर की तरफ गयी थी। बस बच्चों को लेकर नकहा बसंत सोनहरा मार्ग से लखनऊ हाइवे पर निकल रही थी कि करनैलगंज की तरफ से गोंडा जा रही एक निजी बस ने स्कूल बस में टक्कर मार दी। जिससे चालक रामगोपाल बेहोश होकर बस ‌से नीचे गिर गया और बस सड़क के बगल डिवाइडर पर चढ़ गयी। 

चालक को नीचे गिरा देख बस में बैठे एक छात्र ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्रेक लगाकर बस को रोक लिया जिससे बस पलटने से बच गयी और बड़ा हादसा टल गया‌। छात्र लक्ष्य प्रताप सिंह निवासी जरौली हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पांच अन्य बच्चों को भी मामूली चोटें आईं। सभी बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां से पांच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि लक्ष्य प्रताप की गंभीर हालात को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है‌।

ये भी पढ़ें- गोंडा: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुई रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता, साक्षी-गुंजन व वैष्णवी ने मारी बाजी

ताजा समाचार

क्षमा करना और मांगना दोनों ही सर्वश्रेष्ठ : दिगंबर जैन मंदिर में सम्पन्न हुआ पर्युषण पर्व
टनकपुर: स्वाला के पास भारी मलबा व पत्थर आने से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
एशियाई खेलों की पदक विजेता Kiran Baliyan डोप जांच में विफल, बजरंग पूनिया निलंबित खिलाड़ियों की सूची से गायब 
जंगली जानवर ने दो लोगों व मवेशी पर बोला हमला : सीएचसी पर हुआ घायलों का इलाज, कांबिंग जारी
हल्द्वानी: DIBER का वेटर चरस तस्कर, सुपरवाइजर है हैंडलर
लखनऊ: ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश के 18 मंडलों में किया प्रदर्शन