लखीमपुर खीरी : छुट्टा मवेशियों से परेशान किसानों ने खोला मोर्चा, शुरू किया धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

छुट्टा पशु चट कर जा रहे फसल, हादसों का बना रहता है खतरा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। छुट्टा मवेशियों से परेशान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार की दोपहर बड़ी संख्या में ईसानगर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर गोआश्रय स्थलों पर भेजे जाने की मांग की।
 
क्षेत्र में छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशु लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। खेतों में घुसकर किसानों की खून पसीने से तैयार की जा रही फसलों को चट कर भारी नुकसान पहुंचाते हैं। किसान फसल की रखवाली के लिए दिन-रात खेतों में जूझता रहता है, लेकिन जरा सी नजर हटने पर खेतों में घुसने वाले पशु उसकी फसल को बर्बाद कर देतें हैं। यही नहीं सड़कों पर रात में बैठने और अचानक मार्गों पर आने के कारण हादसों का खतरा भी बना रहता है। अब तक कई लोग असमय पशुओं से टकराकर काल के गाल में समा चुके हैं। किसान काफी समय से इन पशुओं से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों से लेकर विकास खंड कार्यालय के अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे। इससे परेशान बड़ी संख्या में किसान मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि यदि पशुओं को शीघ्र पकड़कर गोआश्रय स्थलों पर नहीं भेजा जाता है तो किसान बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

संबंधित समाचार