Israel–Hamas War : गाजा संघर्ष विराम समझौते पर डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से की बात, हमलों में अब तक 39,900 से अधिक लोगों की गई जान
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्धविराम समझौते के मुद्दे पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की है। यह जानकारी एक्सियोस समाचार पोर्टल ने गुरुवार को सूत्रों का हवाला दिया है। पोर्टल की रिपोर्ट में कहा गया है कि नेतन्याहू के साथ टेलीफाेन पर बातचीत के दौरान ट्रंप उन पर समझौता करने के लिए दबाव डालना चाहते थे, हालांकि बातचीत का कोई और ब्योरा नहीं दिया गया।
उल्लेखनीय है कि हमास ने 07 अक्टूबर, 2023 को इजराइल की सीमा में घुसकर और गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर रॉकेट दागकर हमला किया था। इजरायली अधिकारियों के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया और एन्क्लेव की पूरी नाकाबंदी की घोषणा की।
एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 07 अक्टूबर से गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या 39,900 से अधिक हो गई है। इस बीच, पिछले सप्ताह मिस्र, कतर और अमेरिका ने इजराइल और हमास से 14-15 अगस्त को युद्धविराम की शर्तों पर बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान किया था। तीनों देशों के नेताओं ने कहा था कि वे किसी समझौते पर पहुँचने के लिए अंतिम प्रस्ताव पेश करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें : भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा यूक्रेन के आर्थिक सुधार के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि नियुक्त