लखनऊ: गैंगरेप का मुख्य आरोपी बेटा गिरफ्तार, पिता और दोस्त की तलाश, जानें पूरा मामला
मोहनलालगंज कोतवाली में पीड़िता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। मोहनलालगंज पुलिस ने महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप करने के मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बंधक बना कर पिता-पुत्र और दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह के मुताबिक, मुख्य आरोपी अखिल उर्फ अकील को गिरफ्तार किया गया है। उसके पिता और दोस्त की तलाश की जा रही है।
पीड़िता ने बताया था कि वह एक साल पहले बिल्डर के ऑफिस में शानू नामक युवक के साथ काम कर रही थी। शानू ने उसका मोबाइल नंबर अकील नाम के युवक को दे दिया, जिसने खुद को अखिल यादव बताकर उससे दोस्ती कर दूसरी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। अखिल ने उसे कैसरबाग कोर्ट बुलाया, जहां आरोपी के साथ वकील भी था।
वकील नौकरी के नाम पर कई पेपर पर दस्तखत करवा कर चला गया। वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, इससे बिना समझे ही पर दस्तखत कर दिये थे। इसके बाद अकील और उसके पिता उसे मोहनलालगंज स्थित अपने घर ले गये। जहां बंधक बनाकर दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। किसी तरह वह आरोपी के घर से बचकर निकली और थाने में मामला दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराया, कहा- देश स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है