Kanpur के Green Park स्टेडियम से पहली बार होगा Test Match का डिजिटल प्रसारण...इस कार्य के लिए BCCI की अनुमति का हो रहा इंतजार
मीडिया सेंटर के नीचे ब्राड कास्टिंग रूम के बाहर खाली जगह पर बनेगी पोटा केबिन
कानपुर, अमृत विचार। भारत-बंगलादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के डिजिटल प्रसारण के लिए ग्रीनपार्क में नए पोटा केबिन का निर्माण होगा। इसके साथ ही पहली बार ग्रीनपार्क से किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का डिजिटल प्रसारण किया जाएगा। बीसीसीआई ब्राड कास्टिंग टीम ने यूपीसीए से मैदान में कैमरों के लिए चार से पांच स्टैंड और बनाने के लिए कहा है।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में होगा। मैच के लिए ग्रीनपार्क में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बीसीसीआई ब्राड कास्टिंग टीम ने स्टेडियम के निरीक्षण में मीडिया सेंटर में बना ब्राडकास्टिंग रूम छोटा होने की बात कही थी। टीम का कहना था कि टेस्ट मैच का प्रसारण टेलीविजन के अलावा डिजिटल भी होगा। इसकी जिम्मेदारी जियो को दी गई है।
ब्राड कास्टिंग रूम में जगह कम होने के कारण यूपीसीए ने मीडिया सेंटर के नीचे ब्राड कास्टिंग रूम के बाहर खाली जगह पर पोटा केबिन बनाने का फैसला लिया है। बीसीसीआई टीम के सदस्य प्रशांत बिष्ट ने मिड ऑफ, कवर, मिड ऑन समेत अन्य जगहों पर भी कैमरे लगाने के स्टैंड बनाने को यूपीसीए से कहा है। इस बारे में यूपीसीए के अधिकारियों का कहना है कि जगह तलाश ली गई है। बीसीसीआई की अनुमति मिलते ही निर्माण कराया जाएगा।