चित्रकूट में प्रार्थना सभा के दौरान अचानक बेहोश हुए 17 बच्चे, शिक्षकों के फूले हाथ-पैर, डॉक्टरों ने बताई यह वजह...

चित्रकूट (सीतापुर), अमृत विचार। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहारा में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रार्थना सभा के दौरान एक एक करके 17 छात्र-छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़े। इससे शिक्षकों के हाथ-पैर फूल गए। अभिभावक भी भागे-भागे स्कूल पहुंचे। आननफानन में बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर ले जाया गया। एक बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि बच्चे उमस भरी गर्मी से बेचैन होकर बेहोश हो गए थे। अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
मंगलवार को बिहारा के स्कूल में सुबह अचानक बच्चों की तबीयत खराब हुई और कई छात्र-छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। सूचना गांव में फैली तो हडकंप मच गया। अभिभावक स्कूल की ओर दौड़ पड़े। कई बच्चों को उनके माता-पिता घर ले गए। उधर, एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया। छात्रा लक्ष्मी पुत्री संतोष यादव को जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रार्थना के समय बेहोश हुए बच्चे
प्रधानाध्यापक राममिलन कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय में प्रार्थना के दौरान पहले एक छात्रा को चक्कर आया और वह गिर पड़ी। इसके बाद तो कई छात्र-छात्राएं बेसुध होकर गिरने लगीं। उन्होंने बताया कि बच्चों को शनिवार को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई थी। उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक फूल सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की हालत ठीक है। गर्मी और उमस से ये बेहोश हुए थे। होश में आने के बाद बच्चियों ने पेट दर्द, सिर दर्द की बात बताई।
सीएमओ ने दी डीएम को रिपोर्ट
मामले ने तूल पकड़ा तो प्रशासन ने सीएमओ से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की। सीएमओ ने अपनी आख्या में बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहारा और जिले के लगभग 15 बच्चों के अचानक चक्कर आने से तबीयत खराब होने के संबंध में जानकारी होने पर वह स्वयं सीएचसी पहुंचे और डा. उमेश कुमार से बात की। उन्होंने बताया कि बच्चे उमस भरी गर्मी में चक्कर आने से बीमार हो गए थे। अब स्वस्थ और खतरे से बाहर हैं।