मुरादाबाद : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, लगाए हाय-हाय के नारे
कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी
मुरादाबाद,अमृत विचार। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और घरों में आग लगने जैसी घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की जल्द से जल्द वहां से निकालने की मांग को लेकर क्षेत्रीय महासभा के सदस्यों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुज सिंह के कार्यालय के सामने एकत्र हुए। जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही लूटपाट मारपीट और मां बहनों की इज्जत के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय के बाहर प्रशासनिक अधिकारी से वहां रहने वाले हिंदुओं को भारत लाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में विशेष चौहान,अवनीश चौहान, प्रशांत चौहान,नीरज सोलंकी,रंजीत सिंह,अशोक कुमार,अरुण सिंह आदि शामिल रहे है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे अलर्ट, जीआरपी ने खंगाली ट्रेनें...संदिग्ध लोगों से की पूछताछ