PGI News: लखनऊ पीजीआई की NIRF रैंकिंग में एक अंक का सुधार, हासिल की 6 वीं रैंक

PGI News: लखनऊ पीजीआई की NIRF रैंकिंग में एक अंक का सुधार, हासिल की 6 वीं रैंक

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई में एनआईआरएफ रैंकिंग में एक रैंक का सुधार हुआ है। संस्थान ने देश भर में मेडिकल श्रेणी में 6 वीं रैंक हासिल की है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया संस्थान का स्कोर 69.62 से बढ़कर 70.07 हुआ है। इस बार 0.45 की बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने बताया कि रोगियों के उपचार एवं शोध का दायरा बढ़ा है। संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम अच्छे आए हैं। वित्तीय संसाधनों और उनके उपयोग (एफआरयू) का दायरा 28.37 से 29.58 हुआ है। रिसर्च पब्लिकेशन 23.45 अंक से 24.28 व बौद्धिक संपदा अधिकार में एक से बढ़ 1.50 हुआ है।

सुपर स्पेशियलिटी छात्रों के स्नातक (जीएसएस) में 12.18 से 12.25, क्षेत्रीय विविधता (आरडी) में 12.36 से 15.47 अंक और महिला विविधता (डब्ल्यूडी) में 24.74 से 24.80 अंक का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने की विनेश मामले में पीटी उषा के बयान की निंदा, IOA और भाजपा पर साधा निशाना

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे