बाराबंकी : राज्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को दिया मुआवजा धनराशि का चेक

बबुरी गांव के पीड़ितों का जाना दर्द, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

बाराबंकी : राज्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को दिया मुआवजा धनराशि का चेक

बाराबंकी, अमृत विचार। राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने नदी की आगोश में समा चुके बबुरी गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास बनाने के लिए बाढ़ पीड़ितों को अटहारी गांव में चिन्हित हुई भूमि के पट्टे के कागज और मुआवजे की धनराशि का चेक भी दिया। राज्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का अश्वासन दिया।

रविवार को पहुंचे राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सबसे पहले सरयू नदी में समाहित हो चुके बबुरी गांव का निरीक्षण किया। यहां कटान पीड़ित पुष्पा देवी और मस्तराम से कटान के बारे में गहनता से जानकारी ली और उनका दर्द साझा किया। साथ ही हर संभव मदद का अश्वासन दिया। वापस तटबंध पहुंच कर राज्यमंत्री ने शरण लिए लोगों का हालचाल लिया। उसके बाद राज्यमंत्री पण्डितपुरवा स्थित बाढ़ राहत केंद्र पहुंचे।

जहां उन्होंने रामदीन, मुनेश्वर, रामनरेश, ब्रिजेश, सुनीता, राजकुमार, विजय, उमाशंकर, रामू, मुकेश, राजू और सोनू समेत करीब तीस लोगों को एक लाख बीस हजार की डेमो चेक और आवास बनाएं जाने के लिए भूमि के पट्टे के कागज भी अपने हाथों से दिए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य के पति राममूर्ति निषाद, मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा, प्रदीप अवस्थी और अमरीश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

सरयू का रौद्र रूप जारी

रामनगर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाके हेतमापुर से होकर गुजरी सरयू नदी ने रौद्र रूप जारी है। बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों के कुछ गांव में पानी भर गया है। वहीं लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। सरयू नदी में समाहित हो चुके कचनापुर, बबुरी व नई आबादी के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।सुंदरनगर, लालपुरवा, उधिया, बेलहरी, मदरसा और कोडरी आदि गांव पानी से घिरे हुए हैं। घरों में पानी भर जाने से और कटान के चलते करीब सौ परिवार तटबंध, स्कूल और सड़क के किनारे डेरा डाले हैं।

हेतमापुर-कचनापुर संपर्क मार्ग कट जाने से कई गांव का संपर्क टूट गया है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए पीएसी की टीमों को तैनात कर दिया गया है, ताकि टीम के लोग इन इलाकों में लगातार निगरानी रख सकें। उधर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह राजस्व टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डटे हुए हैं। नदी कटान कर तेजी से केदारीपुर गांव की ओर बढ़ रही है। सहमें हुए लोग अपने आशियाने को तोड़कर गृहस्थी के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें - धर्मांतरण के मामले में मौलवी गिरफ्तार : किशोरी का धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने का आरोप

ताजा समाचार

राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून का रहने वाला था परिवार
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल