इंस्ट्राग्राम चैट से लव जेहाद में युवती लापता, भटक रहे परिजन

इंस्ट्राग्राम चैट से लव जेहाद में युवती लापता, भटक रहे परिजन

बारा/नैनी, अमृत विचार: इंस्ट्राग्राम के माध्यम से लव जेहाद में फंसी युवती पांच दिन पूर्व चौखटा बॉर्डर से लापता हो गई।परिजनों ने शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चौकी नारीबारी पुलिस से  मदद की गुहार लगाई है।

मध्य प्रदेश निवासी 22 वर्षीय युवती बीते पांच अगस्त को चौकठा बॉर्डर, नारीबारी से अज्ञात युवक के साथ गायब हो गई। उसकी खबर अभी तक नहीं मिल पाई। इसी सिलसिले में नारीबारी चौकी इंचार्ज अनुराग यादव से परिजनों ने मामले के बारे में अवगत कराते हुए अपनी याचना की है। युवती की मां द्वारा पुलिस को बताया गया कि पांच अगस्त की सुबह मध्य प्रदेश से जेठानी की बेटी के साथ चाकघाट के लिए बोल कर निकली थी।

चाकघाट पहुंचने पर युवती अपनी चचेरी बहन से बोली की मैं चौकठा बॉर्डर तक जा रही हूं कुछ काम है।  इतना कहकर वह चली गई ।जब तीन घंटा बीत गया तो मां इधर उधर पूछने लगी लेकिन जब पूरा दिन बीत गया तो लोगो के कहे अनुसार थाना जनेह में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया। इस मामले में घर वालो ने और जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवती अपनी मां के मोबाइल से इंस्ट्राग्राम चलाया करती थी। जब इंस्ट्राग्राम चैट चेक किया तो पता चला कि वह किसी अकरम खान नामक लड़के से चैट किया करती थी।

तब घरवालों ने किसी तरह अकरम खान नामक लड़के से संपर्क किया। बात करने के दौरान हुई रिकॉर्डिग में लड़के की तरफ से बोला गया कि ढूंढ सको तो ढूंढ लो, मेरा कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया। वहीं इस मामले में चौकी इंचार्ज अनुराग यादव ने बताया कि लड़की का फोटो और कॉल किए गए नंबर को लेकर जॉच की जा रही है और चौकठा बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण के मामले में मौलवी गिरफ्तार : किशोरी का धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने का आरोप