Rampur: बेटा फोन पर बोला- पाकिस्तान में फंस गया, मुझे भारत बुला लो... मां ने लगाई प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार, जानिए पूरा मामला

Rampur: बेटा फोन पर बोला- पाकिस्तान में फंस गया, मुझे भारत बुला लो... मां ने लगाई प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार, जानिए पूरा मामला

रामपुर, अमृत विचार। भाई की शादी में परिवार के साथ शामिल होने गई बहन अपने तीन बच्चों और पति के साथ पाकिस्तान में फंस गई है। एलआईयू के अधिकारियों का कहना है कि टूरिस्ट वीजा पर परिवार पाकिस्तान गया था लेकिन, वहां वीजा खत्म हो गया। अब पाकिस्तान से भारत के लिए वीजा नहीं मिल पा रहा है।

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के घेर मर्दान खां निवासी माजिद हुसैन की शादी वर्ष 2007 में पाकिस्तान निवासी ताहिर जबीन से हुई थी। जहां ताहिर जबीन लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आ गई थी। लांग टर्म वीजा मिलने के बाद ताहिर जबीन रामपुर स्थित ससुराल में रह रही थी। इस दौरान उसके तीन बच्चे हुए। जिसमें सबसे बड़ा बेटा हैदर इसके बाद बेटी सैयदा और फिर बेटा अब्दुल रब हैं। 

बताया जा रहा है कि दो साल पहले पाकिस्तान निवासी उसके भाई की शादी होने के कारण ताहिर जबीन अपने पति और तीन बेटों के साथ तीन माह के टूरिस्ट वीजा पर कराची चली गई थी। शादी की खुशियों में तीन महीने की वीजा कब खत्म हो गई उन्हें पता ही नहीं लगा। वीजा खत्म होने पर वह परिवार के साथ वहीं पर रह गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मामले में परिजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। माजिद हुसैन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि उनके बेटे माजिद का फोन आता है, वह पाकिस्तान में बहुत परेशान है। वह कहता है कि मैं पाकिस्तान में फंस गया हूं, मुझे भारत वापस बुला लो। माजिद हुसैन की मां कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा बहू बच्चे सब अपने वतन वापस आ जाएं।

दो साल पहले घेर मर्दान खां का एक परिवार पाकिस्तान किसी रिश्तेदार की शादी में शरीक होने गया था। उनका तीन माह का टूरिस्ट वीजा था, वह खत्म हो गया है। पाकिस्तान से वीजा नहीं मिल रहा होगा। इन लोगों को वीजा का भी ख्याल रखना चाहिए था।- दीपक कौशिक, एलआईयू प्रभारी

यह भी पढ़ें- संभल: दूसरे समुदाय के युवकों ने दो साल पहले छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, अब किया वीडियो वायरल, रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

IND vs BAN Match in Kanpur: तीन हजार पुलिसकर्मी करेंगे मैच में सुरक्षा; मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद मिलेगा प्रवेश
प्रदेश का पहला 40 मेगावॉट सोलर प्लांट बनकर तैयार : 8.65 करोड़ यूनिट बिजली एक साल में तैयार करेगा 
मुरादाबाद : बाइक सवारों ने घर में फेंका बम, तेज धमाके से मचा हड़कंप...छह आरोपी गिरफ्तार
नगाड़ा संग ढोल बाजे गरबा नृत्य पर श्रोता खूब झूमे
बदायूं: ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत में घायल हुए बाइक सवार डिलीवरी ब्यॉय की मौत
नव्य अयोध्या की थीम पर दमकेंगे नगर के पांच से अधिक चौराहे : स्टेट स्मार्ट सिटी योजना के तहत होगा सुंदरीकरण, 1.98 लाख की आएगी लागत