बहराइच में 14 साल की नाबालिग से अधेड़ करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता ने मृत बच्ची को दिया जन्म तो हुआ मामले का खुलासा

पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बहराइच में 14 साल की नाबालिग से अधेड़ करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता ने मृत बच्ची को दिया जन्म तो हुआ मामले का खुलासा

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहना वाला 57 वर्षीय ग्रामीण घर लेकर दुष्कर्म करता रहा। दो दिन पूर्व नाबालिग ने सात माह की मृत बेटी को सीएचसी में जन्म दिया। परिवार के लोगों ने शव को दफना दिया।

पीड़िता की बड़ी बहन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी ग्रामीण केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत एक गांव निवासी राम सागर (57) का पड़ोसी ग्रामीण के घर आना जाना था। राम सागर पड़ोसी की 14 वर्षीया बेटी को अपने घर ले दुष्कर्म करता था। नाबालिग इसी दौरान सात माह की गर्भवती हो गई। दो दिन पूर्व उसकी हालत बिगड़ी तो परिवार के लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।

जहां पर नाबालिग ने सात माह की नवजात बेटी को जन्म दिया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के लोगों ने लोक लाज के भय से नवजात के शव को दफना दिया। इसकी जानकारी दुष्कर्म पीड़िता की बड़ी बहन को लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी। 

प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि नवजात के शव को कब्र निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बहन की तहरीर पर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

तो वर्ष भर से कर रहा था दुष्कर्म

नाबालिग लड़की ने सात माह की बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में राम सागर नाबालिग के साथ लगभग एक वर्ष से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था। सीएचसी मोतीपुर के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि आरोपी लगभग आठ से नौ माह से जरूर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था। तभी नाबालिग ने सात माह की बेटी को जन्म दिया है।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे

ताजा समाचार

बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...