Banda: 15 अगस्त व आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस ने दिखाई सतर्कता, GRP व RPF ने रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

Banda: 15 अगस्त व आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस ने दिखाई सतर्कता, GRP व RPF ने रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

बांदा, अमृत विचार। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा 15 अगस्त एवं आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत रखते हुए ट्रेनो एवं रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों के बैगों की तलाशी ली गई व सामान भी चेक किया गया।

15 अगस्त समेत त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक रेलवे (झांसी) विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर शनिवार को रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार की अगुवाई में पुलिस बल एवं आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, बुकिंगहाल व प्लेटफार्मो पर संदिग्ध व्यक्तिध् वस्तु की चेकिंग की गई। 

यात्रियों से उनकी यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा करने तथा अनजान लोगों से सावधान रहने, उनसे किसी भी प्रकार की खाने-पीने की वस्तु न लेने तथा लावारिस वस्तु दिखाई पड़ने पर शीघ्र आरपीएफ व जीआरपी के अलावा 112 नंबर पर सूचना देने के लिए बताया गया। ट्रेनों में स्कोर्ट डयूटी मे लगे कर्मचारियों को भी चेंक किया गया। इनको हिदायत दी गई कि ट्रेनो में चेकिंग करते हुये लगातार भ्रमणशील रहकर ड्युटी करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें- Banda: विभाजन विभीषिका दिवस पर भाजपाई निकालेंगे मौन जुलूस, मंडल कार्यशाला में बनाई हर घर तिरंगा अभियान की रूपरेखा