गोंडा: 9 SI बने चौकी इंचार्ज, 3 का कार्यक्षेत्र बदला, SP ने किया 18 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

गोंडा: 9 SI बने चौकी इंचार्ज, 3 का कार्यक्षेत्र बदला, SP ने किया 18 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

गोंडा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बुधवार की देर रात जिले के 18 उप निरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है‌। इस फेरबदल में पुलिस लाइन से 9 उप निरीक्षकों को चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि तीन चौकी इंचार्ज के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बदलाव में एसपी ने नए उप निरीक्षकों पर भरोसा जताया है और पुलिस लाइन से उन्हे चौकी प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है‌।

उप निरीक्षक गौरव सिंह तोमर को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात के खोरहसा बाजार का चौकी प्रभारी बनाया गया है। यह चौकी यहां के प्रभारी के लाइन हाजिर होने के बाद खाली चल रही थी। इसी तरह रिक्त पड़ी डुमरियाडीह चौकी पर उपनिरीक्षक बृजेश कुमार चौबे को तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात रहे दरोगा सत्य प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी भंभुआ बनाया गया है, जबकि यहां के चौकी प्रभारी रहे अंकित सिंह को थाना नवाबगंज भेजा गया है।

धानेपुर थाने पर तैनात रहे उपनिरीक्षक विजय प्रकाश को चौकी प्रभारी ढेंमवाघाट थाना नवाबगंज, सुनील कुमार को थाना इटियाथोक से थाना कर्नलगंज व थाना कोतवाली देहात में तैनात रहे उपनिरीक्षक राजेश कुमार दुबे को चौकी प्रभारी आर्यनगर थाना कौड़िया बनाया गया है।  उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार राही को मनकापुर से चौकी प्रभारी धोबहाराय थाना कटरा बाजार व अंगद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गुरु नानक चौक थाना कोतवाली नगर बनाया गया है। थाना उमरी बेगमगंज में तैनात रहे उपनिरीक्षक उमेश सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज बनाया गया है। उप निरीक्षक तेज नारायण गुप्ता पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मसकनवा बनाए गए हैं।

पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक रमेश कुमार को थाना तरबगंज, बिकाऊ प्रसाद को थाना खोंडारे,सिगेंद्र राम को पुलिस लाइन से छपिया वह़ उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थाना मनकापुर में तैनाती दी गई है।  उपनिरीक्षक दिनेश राय को चौकी प्रभारी कहोबा थाना मोतीगंज से चौकी प्रभारी महाराजगंज थाना कोतवाली नगर बनाया गया है। चौकी प्रभारी कस्बा नवाबगंज रहे मनीष कुमार चौकी प्रभारी कहोबा बनाए गए हैं। एसपी ने सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें:-मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई, माफ करना..,विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा