रामपुर : आपकी साली हादसे में घायल हैं जल्दी 10 हजार खाते में डाल दें...पता चला ठग लिए गए जनाब

हादसे में साली के घायल होने का हवाला देकर मजदूर से 10 हजार रुपये ठगे

रामपुर : आपकी साली हादसे में घायल हैं जल्दी 10 हजार खाते में डाल दें...पता चला ठग लिए गए जनाब

मिलक/ रामपुर, अमृत विचार। किसी रिश्तेदार के साथ अनहोनी की जानकारी देने के बाद ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। यह ठग पहले तो खुद को आपका रिश्तेदार बताएंगे और फिर किसी दूसरे रिश्तेदार जिसे आप जानते हैं उसके साथ अनहोनी की झूठी जानकारी देकर पैसे ट्रांसफर करा लेंगे। ऐसा ही एक मामला रामपुर के मिलक से सामने आया। जहां ठग ने साली के साथ हादसे का हवाला देकर मजदूर से 10 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है।

मिलक क्षेत्र के ऐमी गांव निवासी राजेंद्र ओडिशा में टॉवर लगाने वाली कंपनी में मजदूरी करते हैं। मंगलवार सुबह 10:30 बजे उनके पास फोन आया कि वह उसके साढ़ू का बेटा मोहित दिल्ली से बोल रहा हूं। मां बाइक से गिर गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे 10 हजार रुपये की जरूरत है। साली के हादसे की खबर सुनकर राजेन्द्र के होश उड़ गए। कॉल करने वाले व्यक्ति की आवाज मोहित जैसी ही थी। उसने साढ़ू और साली से घटना की जानकारी लिए बिना पांच हजार रुपये कॉल करने वाले के बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। इसके  बाद उसका फिर से फोन आया कि अभी पांच हजार रुपये आए हैं। पांच हजार रुपये और ट्रांसफर कर दो। राजेन्द्र ने अपनी पत्नी को घर फोन किया और साली के साथ हादसे का हवाला देकर पांच हजार रुपये डालने के लिए कहा।

राजेन्द्र की पत्नी ने भी बताए गए नंबर पर पांच हजार रुपये और डाल दिए। कुछ देर बाद राजेन्द्र व उसकी पत्नी ने साढ़ू के मोबाइल पर दिल्ली संपर्क किया तो पता चला कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उसकी साली घर में काम कर रही है। न ही उसके बेटे ने फोन करके रुपये मांगे हैं। यह सब सुनकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित मजदूर ने सिविल लाइन स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायती पत्र भेजकर देकर रुपये वापस दिलाने और काल करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स