बरेली: जिलाधिकारी आवास के सामने कार का लॉक तोड़कर ढाई लाख चोरी

सीओ और थाना प्रभारी ने मौके पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी

बरेली: जिलाधिकारी आवास के सामने कार का लॉक तोड़कर ढाई लाख चोरी

बरेली, अमृत विचार : जिलाधिकारी आवास के सामने मंगलवार दोपहर कार का लॉक तोड़कर डैशबोर्ड में रखे ढाई लाख रुपये चोरी कर लिए गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है। कुछ दिनों पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ दूरी पर बैंककर्मी की कार से नकदी चोरी हुई थी।

भोजीपुरा क्षेत्र के धौराटांडा के गांव चौपारा सोमाली निवासी मुबारिक हुसैन को एक मकान की बुधवार को रजिस्ट्री करानी थी। जिसके लिए वह मंगलवार को अपने बेटे तस्लीम के साथ कचहरी में कागजात तैयार करने के लिए आए थे। कचहरी के पास भीड़ अधिक होने पर उन्होंने जिलाधिकारी आवास के सामने वैगनआर कार खड़ी कर दी। कार के डैशबोर्ड में ढाई लाख रुपये रखे हुए थे। वह 15 मिनट बाद लौटे तो कार का लॉक टूटा था और डैशबोर्ड में पॉलीथिन में रखे ढाई लाख रुपये गायब थे। उन्होंने मामले की सूचना डायल 112 नंबर पर दी। उसके बाद वह थाना कोतवाली पहुंचे। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव और कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने फोर्स के साथ घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।