मुरादाबाद में बेटी को बेचने जा रहा था पति, विरोध करने पर पत्नी को घोंपा चाकू, जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद में बेटी को बेचने जा रहा था पति, विरोध करने पर पत्नी को घोंपा चाकू, जानिए पूरा मामला

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में आठ माह की बच्ची को बेचने की जिद में पति ने अपनी पत्नी को चाकू घोंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति और ससुराल वाले दूसरी बेटी के जन्म देने पर उससे नाराज थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    
2017 में संगीता की शादी थाना क्षेत्र के नया गांव गागनपुर निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद संगीता ने दो बेटियों को जन्म दिया। उसका पति ढाबे पर काम करता है। पीड़िता का आरोप है कि आठ माह पहले उसने दूसरी बेटी को जन्म दिया था, लेकिन बेटे के चाहत रखने वाले ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित कर एक बेटी को बेचने की धमकी देने लगे। ससुराल वाले सोमवार देर शाम आठ माह की बच्ची को बेचने की जिद पर अड़ गए और उससे बेटी को छीनने का प्रयास करने लगे। 

बेटी को बेचने से इन्कार करने और विरोध के चलते पति ने उस पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसके हाथ की नस कट गई। बच्ची को बचाने के लिए उसे लेकर महिला वहां से भाग निकली।शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने संगीता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मझोला थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Unnao: लखनऊ में आत्मदाह के प्रयास का मामला: महिला ने किया था प्रेम विवाह, ससुरालवाले करने लगे दहेज की मांग

 

ताजा समाचार

हरदोई: सपा नेता राजपाल कश्यप का आरोप- भाजपा सरकार में बनी हर सड़क में भ्रष्टाचार है
AUS vs IND : गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच में बल्लेबाजी संयोजन तय करना चाहेगी भारतीय टीम 
भारत फिर बना संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग का सदस्य, वर्तमान में 6,000 सैन्य और पुलिसकर्मी हैं तैनात 
Kanpur: ईडी ने श्याम नगर स्थित घर पर की छापेमारी; राज कुंद्रा से जुड़े मामले में हुई कार्रवाई
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में विराट कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, एलन बॉर्डर ने जताई निराशा
मथुरा शाही ईदगाह परिसर विवाद से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 9 दिसंबर को करेगा सुनवाई