मुरादाबाद: तीन फर्मों की जांच में मिली दो करोड़ से अधिक की हेराफेरी

मुरादाबाद: तीन फर्मों की जांच में मिली दो करोड़ से अधिक की हेराफेरी

मुरादाबाद, अमृत विचार: वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने पीपलसाना में संचालित बर्तन व गिफ्ट आइटम बनाने वाली दो फर्मों व मुरादाबाद की एफएमसीजी वस्तुओं की विक्रेता फर्म की जीएसटी कर चोरी के मामले में जांच चल रही थी। जांच के क्रम में दोबारा छापेमारी की गई। जिसमें तीनों फर्मों में मौके पर पाए गए स्टॉक और स्टॉक रजिस्टर में दो करोड़ से अधिक की हेराफेरी पकड़ी गई। तीनों फर्म स्वामियों ने वाणिज्य कर के रूप में 34 लाख की धनराशि मौके पर जमा कराई है।

सोमवार को अपर आयुक्त ग्रेड-एक राज्य कर आरएस द्विवेदी के नेतृत्व राज्य कर की चोरी के मामले में पीपलसाना में संचालित बर्तन और गिफ्ट बनाने वाली दो फर्म की जांच के दौरान विशेष अनुसंधान शाखा राज्य कर की दोनों टीमें मौके पर दोबारा पहुंच गई। जिसमें मौके पर पाए गए स्टॉक रजिस्टर में बिक्री कम दिखाई जा रही थी। स्टॉक में और रजिस्टर में दर्ज स्टॉक की धनराशि में एक करोड़ से अधिक का अंतर पाया गया। जिससे मौके पर राज्य कर चोरी करने की बात पुष्ट हुई। 

दोनों फर्म स्वामियों ने राज्य कर के रूप में 20 लाख मौके पर ही जमा कराए। वहीं मुरादाबाद महानगर क्षेत्र में चल रही फर्म में स्टॉक रजिस्टर में मौके पर मिले स्टॉक में एक करोड़ रुपये का अंतर मिला। जिसमें फर्म स्वामी ने राज्य कर के रूप में 14 लाख रुपये मौके पर ही जमा कराए। जांच के दौरान संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा के हरि मिश्रा व मोहित गुप्ता के नेतृत्व में रणन्जय यादव, अखिलेश कुमार, राज्य कर अधिकारी उपेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: नाबालिग के साथ किया था गैंगरेप, तीन आरोपियों को भेजा जेल