Barabanki News : अवैध वसूली को लेकर दबंगों ने बस में की तोड़फोड़
बस मालिक को जमकर पीटा, नकदी भी लूटी
बाराबंकी, अमृत विचार : टूरिस्ट बस से अवैध वसूली को लेकर दबंगों ने बस में तोड़फोड़ कर मालिक को जमकर लाठी डंडों से मारा पीटा और नकदी लूट ली। बस पर हुए अचानक हमले से उसमें बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री अनहोनी की घटना से भयभीत हो गए। दबंगों के चंगुल से छूटकर किसी तरह भागे चालक, परिचालक एवं बस के मालिक ने 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। जब तक मौके पर पीआरबी 112 पहुंची, तब तक दबंग फरार हो चुके थे। घायल बस के मालिक ने पुलिस कर्मियों के साथ जाकर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
थाने पर दी गई तहरीर में गोंडा जनपद के कोतवाली नगर में मालवीय नगर निवासी आकर्ष द्विवेदी पुत्र श्यामधर द्विवेदी ने आरोप लगाया कि उसकी टूरिस्ट बस श्रावस्ती से लखनऊ चलती है। मंगलवार को लखनऊ जाते समय जब थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ स्थित चौराहे पर पहुंची, तभी गोविंद गोस्वामी निवासी करनैलगंज गोंडा, सुनील सिंह, पंकज सिंह और रणविजय सिंह निवासी सेमराय थाना रामनगर जनपद बाराबंकी ने अपने करीब 15 लोगों के साथ बस को रोककर कहा कि तुम्हें इस रोड पर बस चलाना है तो 250 रूपये प्रतिदिन देना होगा। अन्यथा बस इस रोड पर चलने नहीं देंगे।
आकर्ष द्विवेदी के मुताबिक उसने जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने मां-बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा और जेब में रखे 16 हजार 300 लूट लिए। साथ ही बस के अन्दर काफी तोड़ फोड़ की। जाते समय एलानिया तौर धमकी भी देते हुए कहा कि अगर कानूनी कार्रवाई किये तो जान से मार देंगे। आकर्ष द्विवेदी के मुताबिक़ दबंगों का एक संगठित समूह है। जो अपने बलबूते पर हफ्ता वसूली व रंगदारी वसूली करने का काम करता है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ाे-Barabanki News : 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा महादेवा महोत्सव