Etawah: साइबर ठगों ने पार किए 44 लाख, पुलिस ने वापस कराए 33 लाख...पीड़ितों ने रुपये वापस पाकर की जमकर सराहना

Etawah: साइबर ठगों ने पार किए 44 लाख, पुलिस ने वापस कराए 33 लाख...पीड़ितों ने रुपये वापस पाकर की जमकर सराहना

इटावा, अमृत विचार। साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 33 लाख रूपए जबकि दूसरे का बैंक अकाउंट हैक करके 10 लाख 40 हजार रुपए खातों से पार कर लिए। साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने कड़ी मशक्कत करके दोनों के 33 लाख 62 हजार रूपए वापस करा दिए। इस पर पीड़ितों ने पुलिस की जमकर सराहना की।   
 
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सरैया चुंगी के पास धनंजय पुरम कालोनी में रहने वाले मुरली कुमार के 25 जुलाई को साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम से 33 लाख रूपए निकाल लिए। 

दूसरे मामले में थाना लवेदी क्षेत्र में गांव इंगुर्री के रामचंद्र ओझा के बैंक खाता को हैक करके 28 जुलाई को 10 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम लगातार बैंक अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि से संपर्क में जुटी हुई थी। 

इसके चलते बुधवार दीपावली पर्व पर मुरली कुमार के 28 लाख 35 हजार 986 रुपए तथा रामचंद्र के पांच लाख 26 हजार रुपए खातों में वापस करा दी गई। इस पर पीड़ितों ने बड़ी राहत महसूस करते हुए पुलिस टीम की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें- Auraiya: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, बेटी ने मां की हत्या कर शव जलाने का लगाया आरोप