रामनगर: सल्ट में सांप के डसने से युवक की मौत

रामनगर: सल्ट में सांप के डसने से युवक की मौत

रामनगर, अमृत विचार। अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र में सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई। टेढ़ा गांव निवासी 22 वर्षीय राहुल रावत पुत्र हिम्मत सिंह सोमवार को किसी कार्य से पैतृक गांव सल्ट के देवाल गया था।

रात में वह अपने चाचा के साथ सो रहा था। इसी बीच उसे सांप ने डस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लेकर गए। जहां तीन घंटे उपचार के बाद उसे रामनगर रेफर कर दिया गया। रामनगर से परिजन उसे बाजपुर ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।