Sawan: दो लाख से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक, बम-बम बोले के जयकारों से गुंजायमान रहा लोधेश्वर महादेवा मंदिर

Sawan: दो लाख से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक, बम-बम बोले के जयकारों से गुंजायमान रहा लोधेश्वर महादेवा मंदिर

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार: सावन के तीसरे सोमवार पर महादेवा क्षेत्र भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखा। हर हर भोले और बमबम के जयकारों से मंदिर गुंजायमान रहा। 2 लाख से अधिक शिव भक्तों ने कतारबद्ध होकर स्वयंभू की पूजा अर्चना की और मनोकामना पूर्ण होने की अरदास लगाई। श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक के लिए रविवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गए थे। पुरुष श्रद्धालुओं की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ भी मेले में काफी संख्या में पहुंची। 

कानपुर, औरैया, बांदा, उन्नाव, सीतापुर, गोंडा, कर्नलगंज और लखनऊ आदि सुदूर जनपदों से भक्त मंदिर पहुंचे। महिला और पुरुष श्रद्धालु गंगाजल, पुष्प, अक्षत, भांग और धतूरा आदि पूजन सामग्री हाथों में लिए हुए बैरिकेडिंग के मध्य शाम से ही लाइन लगकर खड़े हो गए और महादेव की जयकारे लगाते रहे। 

सावन 2024 (5)

अर्ध रात्रि से ही शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने का क्रम शुरू हो गया था। इस दौरान कुछ भक्तों ने पैदल परिक्रमा की तो कुछ ने लेटकर भगवान को प्रसन्न करने की कोशिश की। हर कोई भगवान भोले के दर्शन मात्र को लालायित था। भक्तों की भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। महादेवा मंदिर के चारों मार्गो से लेकर मेला परिसर तक भगवाधारी ही दिखाई पड़ रहे थे। 

उप जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाठक, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय और महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी मेले की देखरेख में जुटे रहे। महादेव मेला बाग से लेकर ऑडिटोरियम तक विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु ठेले पर चटपटे व्यंजनों का खूब लुफ्त उठाया। मेले में जगह-जगह शिव भक्तों और समाजसेवियों द्वारा भंडारे भी चलाए गए।

यह भी पढ़ेः इन चीजों के बिना अधूरी है शिव पूजा, जाने क्या चढ़ाने से मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद

ताजा समाचार

Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा
Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी
रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला