Rakshabandhan Special: दूर रह रहे भाई को भी भेजें राखी, डाक विभाग ने खोला स्पेशल काउंटर
(अमित पांडेय) लखनऊ, अमृत विचार: बारिश का मौसम है। रक्षाबंधन पर्व के लिए बहनों के पास अभी करीब 15 दिन का वक्त है। अगर नौकरी या पेशे की वजह से भाई देश-विदेश या फिर कहीं दूर है तो अभी मौका है। राखी खरीदें, मीठा साथ में लें और चली जाएं अपने इर्द-गिर्द के किसी डाकघर में। वॉटरप्रूफ कवर लिफाफा तैयार है। उसमें रक्षा सूत्र रखें और तत्काल भाई के पोस्टल एड्रेस पर रवाना कर दें। इसमें बहुत अधिक खर्च नहीं है। डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर्व के लिए राखी खराब न होने पाएं इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं। इसकी कीमत 10 रुपए निर्धारित की गई है। यह राखी कवर शहर के प्रत्येक डाकघर में उपलब्ध है।
इस वाटरप्रूफ कवर में बाकायदा राखी का सिंबल भी बना है। जो स्वत: ही आकर्षित करता है। बहनें दूर बैठे अपने भाइयों को राखी के साथ मिठाई भी भेज सकती हैं। इसके लिए पार्सल, स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री करने की भी सुविधा है।
मिठाइयों की पैकिजिंग भी कराएं जीपीओ में
डाक विभाग ने मिठाइयों की पैकिजिंग की भी जीपीओ में व्यवस्था की है। मिष्ठान खरीदिए और उसकी पैकिंग करा दूर-दराज काम कर रहे भाई तक पहुंचा दें।
जीपीओ में तीन काउंटर रात-दिन रहे हैं चल
रक्षाबंधन को देखते हुए जीपीओ में तीन काउंटर रात के 8 बजे तक खोले जा रहे हैं और एक काउंटर रातभर खुला रखता है। जो कामकाजी महिलाएं हैं जिनको शाम के बाद समय मिलता है वह भी शाम या रात में आकर राखी भेज सकती हैं। मिठाइयों की पैकिजिंग भी जीपीओ में हो जाती है।
सुशील कुमार तिवारी, चीफ पोस्ट मास्टर,जीपीओ
यह भी पढ़ेः अब ऑन कॉल नाइट ड्यूटी करने पर प्राइवेट डॉक्टर्स को मिलेंगे पैसे, 1.41 करोड़ का बजट जारी