'रांची में रहनेवाले पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली सुधारे या हटने को तैयार रहे', झारखंड के DGP ने दी सख्त हिदायत

'रांची में रहनेवाले पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली सुधारे या हटने को तैयार रहे', झारखंड के DGP ने दी सख्त हिदायत

रांची। झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या की जानकारी मिलते ही शनिवार को रिम्स पहुंचे। पुलिस महानिदेशक ने आज अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली।आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अलावा कई अधिकारी पहले से रिम्स में मौजूद थे। 

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर रांची जिला में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को हिदायत और चेतवानी देते हुए कड़े लहजे में कहा कि रांची की स्थिति पर उनकी पैनी नजर है और कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रांची में रहनेवाले पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली सुधारे या रांची से हटने को तैयार रहे। स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या पर उन्होंने कहा कि हमारा छोटा भाई गया है और इसे लेकर जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन्हें पकड़ा जाएगा। 

इसके बाद पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता रांची समाहरणालय स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचे वहां पुलिस पदाधिकारी और जिले के सभी थानेदारों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे हैं। इससे पूर्व दो मिनट का मौन भी रखा गया। वहीं दूसरी ओर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या को लेकर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें कई डीएसपी और थानेदार को एसआईटी में शामिल किया गया है। 

रांची एसएसपी ने बताया कि 10 लोग लाइन होटल में खाना खाने गए थे। इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है। गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं हुई है। आपसी रंजिश और पुराना विवाद में की गई हत्या की आशंका है। ज्ञ उल्लेखनीय है कि कांके थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनका शव शनिवार सुबह रिंग रोड के किनारे मिला था। फ़िलहाल मेडिकल बोर्ड गठन कर रिम्स में मृतक अनुपम कच्छप के शव का पोस्टमार्टम किया गया। 

ये भी पढ़ें- SSB के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी को सौंपा गया BSF का अतिरिक्त प्रभार 

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर