Kanpur: ईएएस, पीसीएस व नीट की अभ्युदय कोचिंग होगी हाईटेक, शहर में दोनों कोचिंग सेंटरों में स्थापित की जाएगी लाइब्रेरी
कानपुर, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क आईएएस, पीसीएस और नीट की कोचिंग देने के लिए फिलहाल दो कोचिंग सेंटर स्थापित किए हैं। अब इन दोनों कोचिंग सेंटर को छात्र-छात्राओं के लिए सभी सुविधाओं के साथ हाईटेक किया जाएगा। विभाग दोनों कोचिंग में लाइब्रेरी बनाकर प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं की महंगी किताबें उपलब्ध कराएगा।
समाज कल्याण विभाग ने निर्देश दिए हैं कि कोचिंग सेंटर में अब यह अंकित करना होगा कि कितने छात्र-छात्रा किस विषय के हैं, कोचिंग का समय क्या होगा और पढ़ाने वाले शिक्षकों के क्या नाम हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा गरीब मेधावी बच्चों को शिक्षित करने के लिये दो कोचिंग सेंटर खोले गये हैं, जिनमें छात्र-छात्राओं को विषय के लिहाज से कोचिंग दी जाती है। दोनों कोचिंग सेंटर में यदि छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ेगी तो और कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे।