Kanpur Crime: शादी के लिए शोहदा करता छेड़छाड़, तेजाब फेंकने का किया प्रयास

Kanpur Crime: शादी के लिए शोहदा करता छेड़छाड़, तेजाब फेंकने का किया प्रयास

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक महिला ने पुलिस में शिकायत करके गंभीर आरोप लगाया कि एक शोहदा उस पर शादी करने का दबाव बनाता है। सरेराह रोककर छेड़खानी करता है। विरोध करने पर आरोपी ने उससे मारपीट की। तेजाब फेंकने का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

चकेरी निवासिनी पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उनकी शादी के 10 वर्ष हो चुके हैं, उसके तीन बच्चे हैं। पति मुंबई में सिलाई का काम करता है। वह भी जाजमऊ स्थित एक टेनरी में काम करती है। बताया कि वह पहले सनिगवां में किराए पर रहती थी। वहीं उसी मोहल्ले में टेनरी कर्मी शादाब भी रहता था। उसका कभी कभार घर आना जाना था। पीड़िता ने बताया कि वह शादी करने का दबाव बनाता है। 

इस पर वह चिश्ती नगर से किराए का घर छोड़कर गिरिजानगर गदियाना में किराए का घर लेकर रहने लगी। आरोप लगाया कि 24 जुलाई को शादाब ने उन पर रामादेवी के पास बोतल से तेजाब फेंकने का प्रयास भी किया था, लेकिन वह बच गई थी। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई। 

उन्होंने बताया कि एक अगस्त को आरोपी ने उन्हें गदियाना पुलिया के पास रोका और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के किदवई नगर में हादसा: नाबालिग कार सवार ने स्कूटी में मारी टक्कर...मां की मौत व बेटी घायल, हादसा देख दहल गए लोग

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...