कासगंज: बीएसए ने कार्यदायी संस्था को दिया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब, पूछा- किस मानक के अनुसार बांटा गया था भोजन?
विभाग के नोटिस के बाद मची हुई है खलबली
कासगंज, अमृत विचार। मध्यान्ह भोजन खाने से बच्चों की सेहत बिगड़ जाने के मामले में अब बेसिक शिक्षा विभाग भी सख्त दिखाई दिया है। वहीं डीएम की सख्ती के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर दिया है। दो दिन में जवाब मांगा है साथ ही पूछा है कि किस मानक के अनुसार भोजन तैयार किया जा रहा था और किस आधार पर भोजन वितरण किया गया। पूरा लिखित जवाब दें।
कार्यदायी संस्था अशर्फी देवी ग्राम उद्योग सेवा समिति की ओर से भोजन वितरित किया गया। भोजन मानक के अनुरूप वितरित नहीं हुआ। इस भोजन के सेवन से विद्यार्थियों की सेहत बिगड़ गई। उसके बाद 56 विद्यार्थियों के परिवार के लोगों में आक्रोश दिखाई दिया।
सभी ने आक्रोश जताते हुए संस्था की मनमानी बताई और कार्रवाई की मांग की। डीएम मेधा रूपम ने जांच के आदेश दिए। कार्रवाई करने को कहा, क्योंकि मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन है और बीएसए ही वितरण व्यवस्था देखते हैं। इधर बीएसए ने मामले में गंभीरता दिखाई है और कार्यदायी संस्था को दो दिन में जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही कड़ी चेतावनी दी है।
बीएसए की ओर से संबंधित कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे दो दिन में जवाब मांगा गया है। साथ ही कड़ी चेतावनी दी गई है। अब जवाब आने का इंतजार किया जा रहा है। गौरव,सक्सेना, जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन
यह भी पढ़ें- कासगंज: विद्यार्थी परिषद ने किया भोजन वितरण का विरोध, डीएम की गाड़ी का किया घेराव, जिला प्रशासन से की यह मांग...