Kanpur: हरदोई में अधिवक्ता की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने लालपट्टी बांध जताया विरोध, बोले- परिजनों को मिले एक करोड़ रुपये

Kanpur: हरदोई में अधिवक्ता की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने लालपट्टी बांध जताया विरोध, बोले- परिजनों को मिले एक करोड़ रुपये

कानपुर, अमृत विचार। हरदोई में अधिवक्ता की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने गुरुवार को लालपट्टी बांधकर विरोध जताया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ की सहायता देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम तीन को सौंपा। 

नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे। लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रवींद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं पर निरंतर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्याएं की जा रही हैं, लेकिन अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अभी तक लागू नहीं हुआ है। 

उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को हरदोई में अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे वकीलों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के साथ अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। 

इसके साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा व जीवन रक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम जल्द लागू न किया गया तो प्रदेश के लाखों अधिवक्ता सड़कों पर उतरेंगे। इसके बाद वकीलों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम तृतीय राम शंकर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर हरी शंकर चतुर्वेदी, अरविंद दीक्षित, संजीव कपूर, राकेश सिद्धार्थ, मो. तौहीद, आयुष शुक्ला, शिवम गंगवार, पवन श्रीवास्तव, जीतू कश्यप, इंद्रेश मिश्रा, केके यादव आदि रहे। 

सेंट्रल बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

हरदोई में अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के विरोध में सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में महामंत्री प्रवीण फाइटर ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले व हत्या चिंता का विषय है। सरकार अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट बनाने में देरी कर रही है। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। उन्हें सख्त सजा मिले। बैठक में किशन मिश्रा, प्रदीप सोनी, राजू श्रीवास्तव, तौफीक अहमद खान, प्रदीप श्रीवास्तव, शारदानंद शर्मा, महेन्द्र प्रसाद शर्मा, संतोष तिवारी, अरूण सिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: नगर स्वास्थ्य अधिकारी का फोन मिला बंद, नगर आयुक्त ने दिये वेतन रोकने के आदेश

 

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें