कानपुर में अब सीएसए में बढ़ेगी निगरानी, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी, हॉस्टल में मारपीट के बाद प्रशासन ने लिया फैसला
कानपुर, अमृत विचार। सीएसए विवि के हॉस्टल के आस-पास बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए खासतौर पर रात में सुरक्षा गार्ड की संख्या में इजाफा किया गया है। छात्रगुटों के बीच हुई मारपीट के बाद विवि प्रशासन की ओर से यह सतर्कता बरती जा रही है। उधर हॉस्टल में मारपीट के बाद दोनो ही गुटों में समझौता की बात सामने आ रही है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एमबीए तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के बीच मारपीट की घटना के बाद विवि प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। विवि प्रशासन की ओर से पहले तो दोनो पक्ष के साथ बातचीत कर समझौता कराया गया। इसके बाद यह तथ्य सवामने आने के बाद कि हॉस्टल में कुछ बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश भी संभव हो सकता है। विवि की ओर से उस पर भी सतर्कता बरती जा रही है।
इसके लिए हॉस्टल की ओर आने वाले बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए एक अतिरिक्त गार्ड सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा हॉस्टल में मौजूद सीसीटीवी के भी एंगल की बुधवार को जांच हुई। उसे भी बाहरी व्यक्ति के लिए निगरानी कार्य में एक्टिव कर दिया गया है।
पूरे मामले पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मुनीष कुमार ने बताया कि विवि अब बाहरी व्यक्तियों को हॉस्टल में रोकने के लिए सतर्क हो गया है। इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं। सुरक्षा में आर्मी गार्ड को लगाया गया है। वह किसी भी बाहरी व्यक्ति के हॉस्टल में प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखेगा।