प्रयागराज: असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती मामले में सरकार और आयोग से जवाब तलब

प्रयागराज: असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती मामले में सरकार और आयोग से जवाब तलब

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती मामले में खाली रह गए पदों पर नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व आयोग से तीन हफ्तों में जवाब तलब किया है। याचिका पर अगली सुनवाई आगामी 27 अगस्त को सुनिश्चित की गई है। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की एकलपीठ ने दीपक कुमार व 7 अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया है। 

याचिका के अनुसार वर्ष 2019 के भर्ती विज्ञापन में सामान्य के 346, अनुसूचित जाति व जनजाति के 60, अन्य पिछड़ा वर्ग के 193 पद आरक्षित हैं, जिसकी अहर्ता में 'ओ' लेवल डिप्लोमा कोर्स था। याचियों ने भी उक्त विज्ञापन में आवेदन किया। दस्तावेज सत्यापन के लिए 2248 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। याचियों की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता ने कोर्ट को यह भी बताया कि क्षैतिज आरक्षण से पद भरे गए, लेकिन 27 पद योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने कारण रिक्त रह गए हैं, जिन पर आरक्षित कोटे में नियुक्ति की मांग की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने आदेश की प्रति संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: डीआईओएस को वरिष्ठता सूची में हस्तक्षेप करने का कोई स्वप्रेरणा अधिकार नहीं- HC

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें