छत्तीसगढ़: इनामी महिला माओवादी समेत पांच नक्सलियों का आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल

छत्तीसगढ़: इनामी महिला माओवादी समेत पांच नक्सलियों का आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान एक लाख की इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर व शासन की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत पोमरा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष एक लाख की इनामी मंगू पोटाम (40) पिता दुला निवासी भट्टूम पारा कुडमेर थाना मिरतुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन सदस्य पायकु तेलम (35) पिता हुंगा तेलम निवासी धुर्वापारा मदपाल थाना मिरतुर, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मीना तेलम (27) पिता बुधरु तेलम निवासी पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर, राजू तेलम (30) पिता लच्छू तेलम निवासी धुर्वापारा मदपाल थाना मिरतुर व पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर मल्लेश पोटाम उर्फ मल्लूम (30) पिता पाण्डु पोटाम निवासी पटेलपारा मदपाल थाना मिरतुर शामिल हैं। आत्मसमर्पित नक्सली विभिन्न नक्सली वारदातों में शामिल थे। नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में करंट की चपेट में आने पर तेंदुए की मौत