प्रतापगढ़ : एक चिता पर दो भाइयों का शव देख छलक पड़ी हर किसी की आंखे, दहाड़ मारकर रोया पिता

गमगीन माहौल में शव का किया गया अंतिम संस्कार

प्रतापगढ़ :  एक चिता पर दो भाइयों का शव देख छलक पड़ी हर किसी की आंखे, दहाड़ मारकर रोया पिता

लालगंज, प्रतापगढ़ अमृत विचार : पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दिया था। ग्रामीणों की तत्परता से महिला तो बच गयी लेकिन उसके दोनों बेटों का शव सोमवार को दोपहर बरामद हुआ। पीएम के बाद मंगलवार दोपहर दोनों भाईयों का शव घर पहुंचा यो कोहराम मच गया। गांव के पास एक चिता पर दोनों भाइयों का शव रखा गया तो वहां मौजूद हर कोई रो पड़ा। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

लालगंज के कोठा नेवढ़िया गांव निवासी रामनाथ वर्मा रोजगार के सिलसिले में मुम्बई में रहता है। उसकी 40 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी अपने दो बेटों अनिकेत 12 व अंकित 07 के साथ गांव में परिवार के साथ रह रही थी। उसका ससुर से विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि रविवार को वह अपने दोनों बेटों को लेकर पूरे तुला उपाध्याय सई नदी घाट पर पहुंची और अचानक बच्चों के साथ नदी में कूद गयी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने महिला को तो बचा लिया लेकिन दोनों बच्चे नदी में बह गये थे।

सोमवार दोपहर बनियानार घाट के पास दोनों भाइयों का शव नदी से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार दोपहर दोनों भाइयों का शव घर लाया गया। इधर मुम्बई से बच्चों का पिता रामनाथ भी गांव पहुंच गया। एक साथ दोनों बेटों का शव देख वह दहाड़ मारकर रो पड़ा। चिता पर रखे दोनों। भाइयों के शव को देख वहां मौजूद हर कोई रो पड़ा।गमगीन माहौल में परिवार के लोगों ने गांव के पास ही शव का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान शांति सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मौजूद रही। एसओ मनीष तिवारी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार किया गया। कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी : इजरायली तकनीक से बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल

ताजा समाचार

कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा