Kanpur: महिलाओं ने सराफा कारोबारी से की टप्पेबाजी, इस तरह शिकार बनाकर दुकान से उड़ाए जेवरात...तीन दिन बाद भी नहीं दर्ज हो सकी FIR
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के रायपुरवा थानाक्षेत्र में स्थित एक सराफा कारोबारी की दुकान से दो टप्पेबाज महिलाओं ने सोने की अंगूठियां चोरी कर ली। महिलाओं के जाने के बाद सराफा को इसकी जानकारी हो सकी। चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज कैद हो चुकी है। चोरी की जानकारी होते ही सराफा कारोबारी ने रायपुरवा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। रिपोर्ट न दर्ज होने से नाराज सर्राफा एसोसिएशन ने मंगलवार को मामले में मोर्चा खोल दिया है।
रायपुरवा में रमाकांत गुप्ता की आनंदेश्वर ज्वैलर्स नाम से दुकान है। रमाकांत ने बताया कि बीते 28 जुलाई को उनकी दुकान पर दो महिलाएं ज्वैलरी खरीदने के लिए आईं थी। उन्होंने सोने की अंगूठी देखने को कहा। अंगूठी देखने के दौरान दोनों शातिर महिलाओं ने बॉक्स से सोने की दो अंगूठियां उड़ा दी और उसमें पीतल की अंगूठियां रख दीं।
सराफा को इस बात की भनक तक नहीं लगी और महिलाएं ज्वैलरी देखने के बाद बगैर खरीदे वापस लौट गईं। इसके बाद दूसरा ग्राहक आया तो अंगूठियों का बॉक्स खोलने पर उन्हें टप्पेबाजी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने रायपुरवा थाने पर सूचना दी। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए टप्पेबाज महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज के साथ तहरीर दी।
थाना प्रभारी संतोष गौड़ ने बताया कि वह छुट्टी पर गए थे। मंगलवार को ही छुट्टी से वापस लौटे हैं। मामले की जानकारी के लिए चौकी इंचार्ज को बुलाया है। जल्द ही मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि कि 3 दिन बाद भी पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कर सकी है। सिर्फ थानेदार के छुट्टी पर जाने और जांच का हवाला देकर कार्रवाई से पुलिस बच रही है। वह मामले को लेकर आलाअधिकारियों से थानेदार की शिकायत करेंगे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।