रामपुर : थाने के सामने धड़ल्ले से बसों में भरी जा रहीं सवारियां, जिलाधिकारी का आदेश हुआ बेअसर

थाने के गेट के सामने खड़े ऑटो...आंबेडकर पार्क से पहले खड़ी रोडवेज बस।
रामपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी का आदेश बेअसर साबित हो रहा है। मंगलवार को भी थाने के सामने से आटो और रोडवेज बसों चालक सवारियां बैठाते रहे। हालांकि पुलिसकर्मी चालान करने की बात कहते रहे। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। थाने के सामने खड़े होकर रोडवेज बसें और आटो चालक सवारियों का इंतजार करते हैं। इससे जाम लगता रहता है। कई बार वाहन सड़क किनारे खड़े होने के कारण जाम लग जाता है। मंगलवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करके निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को ले जाने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
आंबेडकर पार्क से रोडवेज बस अड्डा तक अनाधिकृत रूप से खड़े होने वाले वाहनों के कारण लगने वाले जाम से लोग परेशान होते हैं। इसे देखते हुए अवैध परिवहन करने वाले इन वाहनों के विरुद्ध भी जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन डीएम के निर्देश का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। मंगलवार को भी पूरे दिन थाने के सामने से आबेडकर पार्क तक ऑटो और रोडवेज बसों के चालक सावारियां बैठाते रहे। जबकि इन वाहनों से लगने वाले जाम में कई बार वीआईपी भी फंस जाते हैं।
लगातार चलाया जा रहा अभियान
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का कहना है कि थाने के सामने किसी भी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। रोजाना चालान काटा जाता है। मंगलवार को भी आंबेडकर पार्क के सामने 19 वाहनों के चालान काटे गए। इनमें कई डग्गामार वाहन भी शामिल हैं।
अधिकारियों के आदेश पर रोजाना वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को 19 वाहनों के चालान काटे गए। इनमें कुछ वाहन नो पार्किग जोन में खड़े थे। उनका चालान भी काटा गया है।-विजेंद्र सिंह, टीआई
ये भी पढ़ें : रामपुर : परिषदीय स्कूलों के समय में किया जाए परिवर्तन, विभिन्न संगठनों ने डीएम से की मांग