अयोध्या: रंगदारी मांगने के आरोप में सगा भाई गिरफ्तार

अयोध्या: रंगदारी मांगने के आरोप में सगा भाई गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की रौनाही थाना पुलिस ने सगे भाई को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक का चालान किया है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम खिरौनी निवासी सचिन सिंह पुत्र रमेश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी …

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की रौनाही थाना पुलिस ने सगे भाई को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक का चालान किया है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम खिरौनी निवासी सचिन सिंह पुत्र रमेश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे रंगदारी मांगी जा रही है।

रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत पर रौनाही पुलिस ने सगे भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था। उन्होंने बताया कि डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रौनाही पुलिस ने नामजद आरोपी सचिन सिंह निवासी ग्राम खिरौनी थाना रौनाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। प्रकरण में आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट पंजीकृत करवा आरोपी का चालान किया जा रहा है।

ताजा समाचार