यूपी विधानमंडल सत्र की कार्यवाही शुरू, कैबिनेट बैठक में तय हुआ एजेंडा-साथ नजर आये दोनों डिप्टी CM 

यूपी विधानमंडल सत्र की कार्यवाही शुरू, कैबिनेट बैठक में तय हुआ एजेंडा-साथ नजर आये दोनों डिप्टी CM 

लखनऊ, अमृत विचार।  यूपी विधानमंडल सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ महिला अपराध को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से किये गए कार्यों के बारे में सदन को जानकारी दे रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी के सरकारी आवास पर यूपी कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सम्मिलित हुए। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों को चर्चा में शामिल किया गया है। बताते चलें कि आज सदन में राज्य सरकार अपना अनुपूरक बजट पेश करेगी। इसके अलावा धर्म परिवर्तन को लेकर सख्त कानूनी प्रावधानों को लागू करने की मंजूरी भी सदन की कार्यवाही के दौरान मंजूरी मिल सकती है। 

सीएम आवास पर हुई कैबिनेट बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान दोनों सदनों में अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा की गई। गौरतलब है कि प्रदेश के विकास, कुम्भ मेला तैयारियों, औद्योगिक परियोजनाओं और प्रदेश में पुलों के निर्माण को लेकर तीस हजार करोड़ रुपये के बजट को सरकार की तरफ से पेश किया जाएगा। 

साथ नजर आये दोनों डिप्टी सीएम 
विपक्ष की तरफ से लगातार प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कहा जा रहा था कि उनमें और सीएम योगी आदित्यनाथ में तल्खियां बढ़ गई हैं। जबकि इसके उलट दोनों डिप्टी सीएम न केवल कैबिनेट बैठक में शामिल हुए बल्कि अनुपूरक बजट को लेकर सीएम योगी के साथ चर्चा भी की। 

ये भी पढ़ें -अवैध धर्मांतरण में उम्रकैद के प्रावधान वाले संशोधित विधेयक आज यूपी विधानसभा में होगा पेश      

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स