बहराइच: छात्र और शिक्षक गर्मी से हो रहे परेशान, स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग
दोपहर 12 बजे तक स्कूल संचालन को लेकर संघ ने दिया पत्र

बहराइच, अमृत विचार। जिले के शैक्षिक संगठनों की ओर से परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन करने की मांग की गई है। शिक्षकों का कहना है कि गर्मी और उमस के कारण आए दिन किसी न किसी स्कूल में बच्चे बेहोश हो रहे हैं। ऐसे में विद्यालय संचालन 12 बजे तक ही किया जाए।
बढ़ती उमस से विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक भी परेशान हो रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय समय में बिजली नही के बराबर आ रही है। दोपहर में अत्यधिक उमस हो जाती है। उमस भरी गर्मी से छात्र गश खाकर बीमार हो रहे हैं। इससे उपस्थिति व पठन-पाठन दोनों प्रभावित हो रहा है।
परिषदीय विद्यालयों में दो बजे अवकाश के बाद छोटे बच्चे चिलचिलाती तेज धूप में पैदल अपने घरों को जाते हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। महासंघ ने जिलाधिकारी (डीएम) और बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह से विद्यालय संचालन के समय में बदलाव की मांग की है। संगठन के जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने प्रशासन से जब तक गर्मी है, तब तक अग्रिम आदेशों तक विद्यालय संचालन दोपहर 12 बजे तक किये जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आइसक्रीम की फैक्ट्री में मारा छापा