बहराइच में आग का तांडव: तेज हवाओं के बीच लगी भीषणआग, कई फूस के मकान जले

खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले में बुधवार रात को तेज हवाओं और बारिश के बीच रायगंज गांव में आग लग गई। आग लगने से 11 ग्रामीणों के फूस के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी संपत्ति जलकर राख हो गई। लाखों का नुकसान हुआ है।
जिले के विकास खंड मिहीपुरवा क्षेत्र में शाम चार बजे तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके बात रात 10 बजे पूरे जिले में तेज हवाएं चलीं और बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के बीच ही खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगंज के मजरा दीनापुरवा गांव निवासी विनोद कुमार के फूस के मकान में आग लग गई। शोर सुनकर अन्य लोग आग बुझाने के लिए दौड़े।
लेकिन तक तब लपटों ने पड़ोसी बसंत, श्याम लाल, बहोरी, नरेंद्र, शत्रोहन, कृष्णानंद, शिव शंकर, पलटू, रामू और विद्या देवी के मकान को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते सभी 11 ग्रामीणों के मकान राख हो गए। घर में रखी सारी सम्पत्ति जल गई। गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की। अग्निकांड में पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। गुरुवार सुबह राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मुआयना कर क्षति रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।
बारिश से खराब हुई गेहूं की फसल
जिले में इस समय खेत में गेहूं की फसल तैयार लगी हुई है। कुछ किसानों ने मड़ाई का काम कर लिया है। जबकि अन्य के खेत में लगी फसल को बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। फसल पूरी तरह भीग गई है।
यह भी पढ़ें:-अजब प्रेम की गजब कहानी: अब गोपाल की हुई गीता, विवाहित जोड़ा अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ रचाई दूसरी शादी