लखीमपुर खीरी: पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर थाना मितौली क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की। पोस्ट के वायरल होते ही लोगों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस भी हरकत में आ गई। मितौली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भेजा है।
पहलगाम में में आतंकियों ने हमला कर बेसकसूर पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। इसी बीच थाना व कस्बा मितौली निवासी रजनीश श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर आतंकी हमले को लेकर भाजपा सरकार के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर दी। टिप्पणी के वायरल होते ही लोगों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस भी सतर्क हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 353 और 352 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर: दो घर में लगी आग से पांच साल की झुलसकर बच्ची की मौत, चार बकरियां भी जलीं
