लखीमपुर: दो घरों में लगी आग...पांच साल की बच्ची की झुलसकर मौत, चार बकरियां भी जलीं
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना ईसानगर के गांव बिरसिंहपुर में एक घर में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। आग से झुलसकर एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं चार बकरियां भी झुलस गईं। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।
गांव बीरसिंहपुर निवासी रामस्वरूप बहेलिया ने बताया कि बुधवार की रात उनके घर में अचानक आग लग गई। आंच लगने पर उन्हें आग लगने की जानकारी हुई। इस पर वह परिवार समेत किसी तरह से जान बचाकर बाहर भागे और शोर-शराबा किया। जब तक ग्रामीण आते और काबू पाते, इससे पहले लपटों ने डगरू के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से झुलसकर रामस्वरूप की पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
घर में रखा 15 क्विंटल गेहूं और 20 हजार नकदी समेत सारा सामान जल गया। डगरू के घर का भी सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। चार बकरियां भी जलकर झुलस गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर तहसील धौरहरा प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है।
स्कूल में लगी आग से दो गाड़ियां जलीं(मैगलगंज)
थाना क्षेत्र के खखरा में स्थित फ्यूचर चैम्प पब्लिक स्कूल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे स्कूल में खड़ी दो गाड़ियां जलकर राख हो गई और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से स्कूल में खड़ी दो चार पहिया वाहन जल गए।
आग बच्चों की छुट्टी होने के बाद लगभग करीब 2:15 बजे लग गई। धुआं उठने पर लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड जब तक आग पर काबू पाती। इससे पहले ही स्कूल परिसर में के गैरज में खड़ी एक मारुति वैन और एक इको गाड़ी जल गई। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्कूल की पूरी इमारत में दरार आ गई है।
यह भी पढ़ें- Accident on Lucknow NHI : हाइवे किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, पिता-पुत्र की मौत, बहू-पोता घायल
