बरेली: छात्रा ने कहा, अपनी मर्जी से गयी थी बिलाल के साथ

बरेली,अमृत विचार। बिलाल के साथ फरार हुई बीएससी की छात्रा के बयान कोर्ट में दर्ज कराने से पहले पुलिस ने कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर थी। मुख्य द्वार पर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया था। पुलिस को आंशका थी कि कहीं कोई हिन्दूवादी संगठन हंगामा न कर …
बरेली,अमृत विचार। बिलाल के साथ फरार हुई बीएससी की छात्रा के बयान कोर्ट में दर्ज कराने से पहले पुलिस ने कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर थी। मुख्य द्वार पर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया था। पुलिस को आंशका थी कि कहीं कोई हिन्दूवादी संगठन हंगामा न कर दे, इसलिए मुख्य द्वार पर किसी को रुकने नहीं दिया गया। कोर्ट में छात्रा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से बिलाल के साथ गयी थी। बयान दर्ज होने के बाद छात्रा माता-पिता के साथ अपने घर चली गई।
पंजाबपुरा की रहने वाली बीएससी की छात्रा 17 अक्टूबर को मोहल्ले के रहने वाले डेयरी व्यापारी बिलाल के साथ फरार हो गई थी। पुलिस को लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कुछ कमजोर है और वह घर में रखे आठ लाख रुपये भी ले गई है। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बिलाल और छात्रा को शुक्रवार को अजमेर से हिरासत में लिया। उनके पास से 3.18 लाख रुपये बरामद हुए थे।
पुलिस ने बिलाल को छात्रा के आधार कार्ड से छेड़खानी कर दूसरा आधार कार्ड बनवाने के आरोप में जेल भेज दिया था और छात्रा को नारी निकेतन भेज दिया गया था। मंगलवार को छात्रा को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराए गए। वहां छात्रा ने बताया कि वह अपनी मर्जी से बिलाल के साथ गई थी। अब वह अपनी मर्जी से अपने मां-बाप के घर जाना चाहती है। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वह छात्रा को उसके मां-बाप को सौंप दे। इसके बाद पुलिस ने छात्रा को परिवार के सुपुर्द कर दिया।
सुबह 6 बजे नारी निकेतन से निकली थी छात्रा
मीडिया से बचने के लिए पुलिस छात्रा को मंगलवार सुबह 6 बजे नारी निकेतन से ले आई थी। इसके बाद उसे न्यायालय में ही रखा। दोपहर 1 बजे वह अपने बयान दर्ज कराकर न्यायालय से बाहर निकली और फिर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मीडियाकर्मियों को छात्रा ने कहे अपशब्द
न्यायालय से बाहर निकलते समय जब मीडियाकर्मी उसके फोटो और वीडियो बना रहे थे तो छात्रा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने उन्हें गालियां तक दे डालीं और कैमरा हटाने को कहा। इसके बाद वह तेजी से मीडियाकर्मियों से बचते हुए निकल गई।
दोनों के परिवार को थी प्रेम संबंध की जानकारी
बिलाल और बीएसएसी की छात्रा कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों की चोरी-छिपे मुलाकातें होने लगी थीं। परिवार के लोगों को जानकारी होने पर उसका विरोध भी किया गया था मगर दोनों ने बातचीत बंद नहीं की। सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों दोनों परिवार वालों ने प्रेम संबंध को लेकर एक-दूसरे पर नाराजगी भी जताई थी।
“छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए थे। वहां उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से बिलाल के साथ गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद छात्रा को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।” -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी