लखीमपुर खीरी: ढखेरवा पुल से अज्ञात शख्स ने शारदा नहर में लगाई छलांग, दो किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव

लखीमपुर खीरी: ढखेरवा पुल से अज्ञात शख्स ने शारदा नहर में लगाई छलांग, दो किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव
demo image

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पढुआ की पुलिस चौकी ढखेरवा से चंद कदम की दूरी पर एक व्यक्ति ने पुल से शारदा नहर में छलांग लगा दी। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर तलाश कराई तो करीब दो किलोमीटर उसे बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस उसे रमियाबेहड़ सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

दरअशल, ढखेरवा पुलिस चौकी के पास स्थित चौराहे के पुराने पुल से रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। इससे पुल और उसके आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची ढखेरवा चौकी पुलिस ने मौके पर मौजूद तैराकों और गोताखोरों को नहर में उतारकर शख्स की तलाश शुरू कराई।

कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों और तैराकों ने ढखेरवा पुल से करीब दो किलोमीटर आगे उसे बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस गंभीर हालत में उसे लेकर रमियाबेहड़ सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: फसल की सिंचाई करने खेत पर गया किसान, ट्यूबवेल चलाते वक्त करंट लगने से मौत

ताजा समाचार

संभल में काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करने पहुंचे नमाजी, पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे
Agniveer Scheme: अग्निवीर अभ्यर्थियों से जबरन हो रही थी वसूली, दो नौसेना कर्मियों समेत तीन गिरफ्तार 
UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम
 UP Board Result 2025: अयोध्या के अनूप और कशफ ने बनायीं टॉप 10 में जगह, इंटरमीडिएट के एक भी student को नहीं मिला स्थान 
UP Board Result 2025: रायबरेली में लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में रिया तो इंटरमीडिएट में प्रांजलि बनी जिला टॉपर
गोंडा: पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन, जिहादी आतंकवाद का समूल नाश करो, हिंदू अमर रहे के लगे नारे