Pratapgarh news: करंट की चपेट में आने से स्टूडियो संचालक समेत दो की मौत

Pratapgarh news: करंट की चपेट में आने से स्टूडियो संचालक समेत दो की मौत

रानीगंज/कुंडा/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। दो अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना में करंट की चपेट में आने से स्टूडियो संचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रानीगंज के आमापुर बेर्रा निवासी 30 वर्षीय फूलचंद्र विश्वकर्मा  उर्फ सोनू पुत्र राम लाल विश्वकर्मा चिरकुट्टी बाजार में स्टूडियो संचालन करता था। रविवार सुबह वह अपने स्टूडियो में कुछ कार्य कर रहा था,इसी बीच वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 

16 (34)

वहीं कुंडा प्रतिनिधि के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के जिरवाबाग गांव निवासी 54 वर्षीय कन्हैया लाल पुत्र गया प्रसाद पटेल रविवार की रात सोने से पहले फर्राटा पंखा चालू करने लगा तभी वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन आनन -फानन परिजन  लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  सूचना पर एसआई रोहित सिंह सिपाहियों के साथ पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पत्नी, तीन बेटे समेत परिजन रो- रोकर बेहाल हैं।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ में पंचायत का तालिबानी फरमान, महिला को पेड़ से बांधकर मुंह पर पोती कालिख, काटे बाल