अयोध्या: आउटरीच कैंप में वायरल हेपिटाइटिस से बचाव के उपाय बताए
अयोध्या, अमृत विचार। राष्ट्रीय वायरल हिपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निशुल्क जांच, निदान व उपचार के लिए आउटरीच कैंप काशीराम काॅलोनी में लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. संजय जैन ने की।
डॉ. संजय जैन ने बताया कि वायरल हेपिटाइटिस में मुख्य रूप से उपयोग किए गए इंजेक्शन अथवा सिरिंज का पुनः प्रयोग करने से, नशे की सुइयों को साझा किए जाने से, असुरक्षित यौन संबंध, असुरक्षित समलैंगिक व विषम लैंगिक यौन संबंध, टैटू और शारीरिक अंग व नाक कान इत्यादि को भेदने के लिए संक्रमित सुई आदि से फैलता है। यदि किसी व्यक्ति को पीलिया निरंतर ज्वर, भूख न लगना, गहरे रंग का मूत्र, यकृत में दर्द इत्यादि के लक्षण हैं तो तत्काल अपने निकटवर्ती मॉडल ट्रीटमेंट केंद्र व जिला चिकित्सालय में स्थापित हेपेटाइटिस उपचार केंद्र पर नि:शुल्क जांच तथा उपचार करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि क्रियाशील मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर पर उपलब्ध सुविधाएं जैसे कि वायरल हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग, वायरल लोड की जांच, उपचार एवं फॉलोअप की सुविधाएं हैं। इस मौके पर जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -थोड़ी ही देर में होगा नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान, अखिलेश यादव करेंगे घोषणा-सपा की बैठक समाप्त