पीलीभीत: गए थे अवैध शराब पकड़ने, आरोपी ने पिया कीटनाशक तो उड़ गए होश...अस्पताल लेकर दौड़ी आबकारी टीम 

पीलीभीत: गए थे अवैध शराब पकड़ने, आरोपी ने पिया कीटनाशक तो उड़ गए होश...अस्पताल लेकर दौड़ी आबकारी टीम 

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। अवैध शराब बनाकर बेचने की सूचना पर दबिश मारने गई आबकारी टीम के सामने ही आरोपी ने घर पर रखा कीटनाशक पी लिया।  जिसके बाद आबकारी टीम की धड़कनें बढ़ गईं। आनन-फानन में आरोपी को सीएचसी लेकर पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और जानकारी की। 
         
घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव दोदपुर की है। कच्ची शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी टीम रविवार सुबह गांव के ही इंद्रजीत पुत्र चुन्नीलाल के घर छापा मारने पहुंची। बताते हैं कि टीम ने मौके से 20 लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद कर लिया। आरोपी से कमरे में छिपाई गई शराब लाने को कहा गया। कमरे का ताला खोलने के बाद इंद्रजीत अंदर गया और वहां रखा कीटनाशक पी लिया।

कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। ये देख आबकारी टीम के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में टीम उसे पूरनपुर सीएचसी लाई। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। इधर, थाना पुलिस भी घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची और जानकारी जुटाई।