Kanpur: सपाइयों ने मनाया संविधान मान स्तंभ दिवस, बोले- जाति जनगणना के बिना नहीं मिलेगा दलितों व पिछड़ों को उचित आरक्षण

Kanpur: सपाइयों ने मनाया संविधान मान स्तंभ दिवस, बोले- जाति जनगणना के बिना नहीं मिलेगा दलितों व पिछड़ों को उचित आरक्षण

कानपुर, अमृत विचार। नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में शुक्रवार को संविधान मान स्तंभ दिवस मनाया गया। साथ ही पीडीए सेमिनार का आयोजन हुआ। सपाइयों ने कहा कि बिना जाति जनगणना कराए दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों व गरीबों को उचित आरक्षण का हक नहीं मिल पाएगा। जाति जनगणना कराए बिना पीडीए को अधिकार नहीं मिलेगा।  

जिलाध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पीडीए को हक दिलाने के लिए सपा संविधान मान स्तंभ की स्थापना करके आरक्षण दिवस मना रही है। संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। समाजवादी पार्टी संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए संविधान मान स्तंभ दिवस मनाकर पीडीए मिशन को और मजबूत करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सपा कार्यालय में भारत के संविधान की स्थापना की गई। 

इस दौरान प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, रजत मिश्रा, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, सत्यनारायण गहरवार, नंदलाल जायसवाल, सुलेखा यादव, अर्पित त्रिवेदी, वरुण जायसवाल, राजेंद्र जैसवाल, हेमंत गुप्ता, संतोष पांडे, निशांत गुप्ता, अनीता वर्मा, अमित चौरसिया, राहुल शर्मा, महेश यादव,सुनील यादव, शिवकुमार, प्रशांत सिंह सेंगर समेत आदि लोग रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 37.24 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें; इस दिन से शुरू होगा अभियान...