Kanpur: अवनीश दीक्षित मामलाः आरोपी अधिवक्ता को मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक, इस दिन होगी अगली सुनवाई...

Kanpur: अवनीश दीक्षित मामलाः आरोपी अधिवक्ता को मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक, इस दिन होगी अगली सुनवाई...

कानपुर, अमृत विचार। कब्जा कांड में अवनीश के साथ आरोपी अधिवक्ता जितेंद्र शुक्ला को शुक्रवार को एडीजे-6 की कोर्ट से राहत मिल गई। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक जितेंद्र की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जितेंद्र लेखपाल और सैमुएल की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमों में नामजद हैं। 

आरोपी अधिवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले में शुक्रवार को सुनवाई की गई। कोर्ट ने विवेचक से केस डायरी समेत अन्य दस्तावेज मांगे थे, लेकिन पुलिस दूसरी तारीख पर भी केस डायरी व जांच से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सकी। 

अधिवक्ता की पैरवी में बार व लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अभिषेक तिवारी, आदित्य सिंह, योगेंद्र अवस्थी समेत कई पदाधिकारी पहुंचे। कोर्ट ने आरोपी अधिवक्ता को अग्रिम जमानत तो नहीं दी, लेकिन राहत देते हुए अगली तिथि तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 31 अगस्त निर्धारित की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस की रिमांड पूरी; अवनीश दीक्षित को भेजा गया जेल, इस दिन होगी जमानत पर सुनवाई...