जीरो टॉलरेंस की नीति पर हरदोई SP-रिश्वतखोरी में एसआई और Absent हेड कांस्टेबिल Suspend

जीरो टॉलरेंस की नीति पर हरदोई SP-रिश्वतखोरी में एसआई और Absent हेड कांस्टेबिल Suspend

हरदोई, अमृत विचार। तेज-तर्रार आईपीएस में गिने जाने वाले नीरज कुमार जादौन ने हरदोई एसपी की कुर्सी संभालते ही जीरो टॉलरेंस की नीति को अपना लिया है। पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने महकमें में रिश्वतखोरी और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने के अपने तरीके से मातहतों को समझाते हुए लगातार एक्शन ले रहें हैं। उन्होंनें ने रिश्वत के मामले में मल्लावां कोतवाली में तैनात एसआई और पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबिल को गैर हाज़िर रहने पर निलंबित कर दिया। एसआई को मिस कंडक्ट की नोटिस भी जारी की गई है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ सण्डीला शिल्पा कुमारी से मल्लावां  कोतवाली में तैनात एसआई रामलाल सोनकर पर रिश्वत लेने के लगाए गए आरोपों की जांच कराई थी। जिसमें एसआई पर लगे आरोप सही पाए गए,जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने एसआई राम लाल सोनकर को निलंबित करते हुए उन्हें मिस कंडक्ट की नोटिस जारी की है। वहीं दूसरी तरफ तीन दिन की छुट्टी (सीएल) के बाद भी गैर हाज़िर रहने वाले रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबिल रामविलास को भी निलंबित  करते हुए उसकी जांच सीओ क्राइम को सौंपते हुए 7 दिनों में जांच रिपोर्ट तलब की है। एसपी जादौन ने अपने मातहतों से दोबारा कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही या अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच में बड़ा हादसा: सगे भाइयों सहित चार किशोर सरयू नदी में डूबे, इलाके में सनसनी

ताजा समाचार