सुल्तानपुर: सोमवार को सदन में फिर उठाऊंगा नीट का मुद्दा- राहुल गांधी

नीट अभ्यर्थियों ने सदन में मामला उठाने के लिए राहुल गांधी को दिया धन्यवाद

सुल्तानपुर: सोमवार को सदन में फिर उठाऊंगा नीट का मुद्दा- राहुल गांधी

सुल्तानपुर, अमृत विचार। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को कोर्ट से वापस जाते समय बाबू गंज चौराहे पर कुछ नीट परीक्षार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) का मामला सोमवार को सदन में फिर से उठाने का आश्वासन दिया। यहां युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी और उपाध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फूल मालाओं से स्वागत किया। 

राहुल गांधी ने नीट परीक्षा में हुई धांधली के संबंध में छात्रों से सवाल किया कि आपके मुताबिक सॉल्यूशन क्या है। छात्रों ने अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी से मांग किया कि नीट परीक्षा रद्द होनी चाहिए। फिर से परीक्षा कराई जानी चाहिए। एक नीट अभ्यर्थी आर्यन तिवारी ने कहा कि परीक्षा रद्द होनी चाहिए और पुनः परीक्षा करवाई जानी चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वे युवाओं के साथ हैं और लगातार हो रही परीक्षाओं की धांधली, पेपर लीक मामलों को सदन में पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे। सोमवार को नीट का मामला सदन में फिर उठाएंगे। थैंक्यू कहते हुए अपने वाहन से आगे निकल गए। इसको लेकर नीट परीक्षा के छात्रों ने राहुल गांधी का धन्यवाद किया। 

इस मौके पर युवा कांग्रेस के नेता आदित्य विक्रम सिंह, अमित पांडेय, सूरज विश्वास, अतुल यादव, आर्यन तिवारी, अंशु मिश्रा, वैभव मिश्रा, प्रेम शुक्ला, राहुल सिंह, मुकेश, इजरायल, श्याम विशाल तिवारी, सूरज अग्रहरि, राहुल अग्रहरि,जब्बार प्रधान, स्वामीनाथ तिवारी, अखिलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। दीवानी न्यायालय के बाहर भी नीट अभ्यर्थी सदन में मामला उठाने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद की तख्ती लेकर खड़े थे और उनके जाते समय छात्रों ने उसे हवा में लहराते हुए धन्यवाद दे रहे थे। 

ये भी पढ़ें- मोची राम चेत की दुकान पर राहुल गांधी ने सिली चप्पल, दुकानदार बोला- मैं... कमजोर हूं, मदद कीजिए, देखें वीडियो

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे